Dehradun : सीएम की सख्ती के बाद धार्मिक अतिक्रमण हटाने के काम में आएगी तेजी, रोजाना होगी समीक्षा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम की सख्ती के बाद धार्मिक अतिक्रमण हटाने के काम में आएगी तेजी, रोजाना होगी समीक्षा

Yogita Bisht
2 Min Read
MEETING

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में वनों में धार्मिक अतिक्रमण को लेकर माहौल गरमा गया था। सीएम धामी ने भी इस मामले में कहा था कि वन विभाग की जमीन से धार्मिक अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई तेज हो गई है।

धार्मिक अतिक्रमण हटाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

प्रदेश के वनों से धार्मिक अतिक्रमण हटाने के लिए कवायद तेज हो गई है। धार्मिक अतिक्रमण को हटाने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। मुख्य वन संरक्षक, वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी डॉ.पराग मधुकर धकाते को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

प्रमुख वन संरक्षक ने बुधवार को जारी किए आदेश

वन मुख्यालय की ओर से शासन के निर्देश पर धार्मिक अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए और उस पर कार्रवाई करने के लिए नोडल अधिकारी अधिकारी की नियुक्ति की है। इसके लिए बुधवार को प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

हर दिन हॉफ को रिपोर्ट देंगे नोडल अधिकारी

धार्मिक अतिक्रमण हटाने के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी डॉ.पराग मुधकर धकाते से कहा गया है कि वह ऐसे अतिक्रमणों और अन्य गतिविधियों की सूचनाएं एकत्र करें। इसके साथ ही वो इन्हें हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

नोडल अधिकारी के इस काम की हर दिन समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही उनके द्वारा इसकी रिपोर्ट हर दिन हॉफ को दी जाएगी। वो इससे शासन को भी अवगत कराएंगे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।