सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कल विपक्षी विधायकों के साथ बैठक की थी। जिसके बाद उन्होंने लंबित मसलों पर सुस्त कार्रवाई को लेकर अफसरों के पेंच कसे। इतना ही नहीं सीएम ने अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कसे अधिकारियों के पेंच
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी विधायकों के साथ कल बैठक की। बैठक के बाद विपक्षी विधायकों ने बैठक की पहल पर सीएम की जमकर तारीफ की। लेकिन सीएम धामी ने विपक्षी विधायकों की बैठक में लंबित मसलों पर सुस्त कार्रवाई होने पर अधिकारियों के पेंच कसे।
फील्ड में जाकर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
सीएम ने विपक्षी विधायकों की बैठक में लंबित मसलों पर सुस्त कार्रवाई को लेकर अधिकारियों के पेंच कसे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं के समाधान के लिए वे फील्ड में जाकर तेजी से कार्रवाई करें। सीएम धामी ने अफसरों से कहा कि वो फील्ड में उतरकर विकास योजनाओं पर तेजी से कार्रवाई करें।
समस्याओं को गंभीरता से सुनें अधिकारी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी विधानसभा क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं को गंभीरता से सुनें। जल्द से जल्द उनका समाधान भी करें। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए सबको एकजुट होकर काम करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जिलों में समय-समय पर विधायकों के साथ बैठक कर उनके क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करें।
कल ही भगत दा ने सीएम को दी थी सलाह
कल ही भगत दा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को सलाह दी थी कि वो अधिकारियों को कहें कि वो हफ्ते में चार दिन फील्ड में ही रहें। ताकि काम और अच्छे तरीके से हो। इसके बाद सीएम धामी ने अपने अधिकरियों को निर्देश भी दिए हैं। जिसके बाद लोग इसे भगत के बयान से जोड़ कर ही देख रहे हैं।