Highlight : बिजनेस टूर से लौटने के बाद पत्नी से कहा घर आ रहा हूं और खुद फांसी लगा ली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिजनेस टूर से लौटने के बाद पत्नी से कहा घर आ रहा हूं और खुद फांसी लगा ली

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhya ram mandir

ayodhya ram mandirकाशीपुर: स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले एक चालक का शव पंखे से लटका मिला। विजयनगर नई बस्ती की प्रभात कॉलोनी निवासी प्रीतम सिंह सरिया फैक्ट्री में चालक के पद पर कार्यरत था। गुरूवार को वो फैक्ट्री की कार से पर्चेज मैनेजर समीर त्यागी को बिजनेस टूर पर रामपुर और बरेली गया था। लौटने के बाद चालक रूम में ही सो गया। वहां से उसने अपनी पत्नी को भी घर आने के बाद कही, लेकिन वो घर नहीं लौटा।

जानकारी के अनुसार मृतक प्रीतम ने शाम करीब सात बजे वह फैक्ट्री लौटा। प्रीतम के भाई कमल सिंह चैहान ने बताया कि उस दिन शाम को प्रीतम ने अपनी पत्नी को फोन कर घर आने की बात कही थी, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। उसकी पत्नी लक्ष्मी ने उसके मोबाइल पर कई बार कॉल की।

अगले दिन लक्ष्मी ने फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी कर रहे अपने भाई अर्जुन सिंह को फोन कर पति के बारे में पूछा। जब अर्जुन अपने जीजा को खोजते हुए ड्राइवर रूम में पहुंचा तो वहां पंखे से प्रीतम का शव लटका हुआ था। फैक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Share This Article