Entertainment : नीरज चोपड़ा के बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आई पहलवानों के सपोर्ट में, कहा- न्याय नहीं मिलेगा तो… - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नीरज चोपड़ा के बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आई पहलवानों के सपोर्ट में, कहा- न्याय नहीं मिलेगा तो…

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
URMILA

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवान धरने पर बैठे हुए है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों द्वारा आरोप लगाए गए है। मांगों के पूरे होने पर ही पहलवान प्रदर्शन करना बंद करेंगे। इस मामलें में कई खिलाडियों और सितारों ने भारतीय पहलवानों को अपना समर्थन दिया। अब इस लिस्ट में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का भी नाम शामिल हो गया है।

उर्मिला आई पहलवानों के सपोर्ट में

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पहलवानों का सपोर्ट करते हुए कहा की पहलवानों को आज समर्थन नहीं मिला तो बहुत देर हो जाएगी। उन्होंने कहा की जब यही पहलवान मैडल जीतकर लाते है तो जो  इनके साथ फोटो खिचवातें है। वो आज कहा है?

आगे अभिनेत्री ने गृह मंत्री व खेल मंत्री से निवेदन किया की वो खिलाडियों की बात सुने। आगे उन्होंने कहा की की मैं इस देश की हर एक बेटी की तरफ से बोल रही हूं। हमारे देश की बेटियां जिन्होंने देश का सम्मान बढ़ाया, देश के लिए मैडल जीत कर लाई। आज वही बेटियां जंतर मंतर पर धरने पर बैठी है।

गृहमंत्री और खेलमंत्री से किया निवेदन

उर्मिला मातोंडकर ने आगे कहा, इस देश में महिलाओं को देवी का दर्जा देते है। वहीं बेटियां न्याय की भीख मांगने को मजबूर है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने गृहमंत्री और खेल मंत्री से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा की जब आप ही  देश की बेटियों के साथ नहीं खड़े होंगे तो इस क्षेत्र में ही नहीं बल्कि बाकी खेलों में भी बेटी बचाओं के नारे लगाना का कोई मतलब नहीं है।

नीरज चोपड़ा ने भी किया समर्थन

बता दें की पहलवानों को समर्थन देने की लिस्ट में उर्मिला के अलावा पीटी ऊषा, नीरज चोपड़ा आदि शामिल है। इस मुद्दे में नीरज ने कहा ये देखकर बहुत दुख होता है की हमारे पहलवान इन्साफ की लड़ाई के लिए सड़क पर धरना दे रहे है। उन्होंने हमारे देश का नाम ऊचा किया है। बहुत महनत भी की है।

एक देश के नाते हम किसी के भी सम्मान और ईमानदारी की सुरक्षा के लिए जवाबदेही है। ये बहुत ही सेंसिटिव मामला है। हमे इस केस को बिना किसी भेद भाव के और पारदर्शिता के साथ सुलझाना चाहिए। पहलवानों को इन्साफ मिलना  चाहिए।

Share This Article