Entertainment : दीपिका पादुकोण के बाद अब वॉर-टू में इस हसीना का नाम शामिल, अपडेट पढ़कर आप भी हो जाएंगे खुश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दीपिका पादुकोण के बाद अब वॉर-टू में इस हसीना का नाम शामिल, अपडेट पढ़कर आप भी हो जाएंगे खुश

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
HRITIK ROSHAN

वाईआरएफ की स्पाई दुनिया में वॉर टू मूवी के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। इससे पहले वॉर मूवी को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऋतिक और टाइगर की इस मूवी ने 300 करोड़ से ऊपर का कारोबार किया था। वॉर टू के लिए ऋतिक रोशन इस फिल्म का हिस्सा होंगे। ऋतिक के अलावा अब एक बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम इस फिल्म से जुड़ गया है।

वॉर टू से जुड़ा ब्रह्मास्त्र की ईशा का नाम

वॉर टू को ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुख़र्जी डायरेक्ट करेंगे। वॉर के दूसरे पार्ट में पहले पार्ट से ज्यादा एक्शन और मनोरंजन होगा। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है। इसकी कास्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आलिया भट्ट वॉर टू का हिस्सा हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में आलिया एक्शन करती नज़र आएंगी। बता दें की वॉर में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर की केमिस्ट्री दर्शको को बहुत पसंद आई थी।

फिल्म की कास्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इन्तजार

फिल्म में ऋतिक हीरो की भूमिका निभाएंगे। तो वहीं ऋतिक के अपोजिट एंटी हीरो के लिए NTR Jr का नाम सामने आ रहा है। खबरों की माने तो एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने काफी भारी भरकम फीस की मांग की है। अभी तक एनटीआर इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात पर ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अगर एनटीआर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे तो यह उनकी और आलिया की एक साथ दूसरी फिल्म होगी।

वॉर-टू में नजर आ सकते हैं ये सितारे

वॉर टू में ऋतिक होंगे यह तो सबको पता ही है। इसके अलावा फिल्म के लिए आलिया भट्ट के जुड़ने की खबर सामने आ रही है। इसको सुनकर आलिया भट्ट के फैंस बेहद खुश है। आलिया के अलावा दिपिका पादुकोण का भी नाम इस फिल्म से जुड़ा है। मेकर्स द्वारा फिलहाल कौन सी अभिनेत्री इस फिल्म का हिस्सा होगी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। फैंस बस अब इस फिल्म की फाइनल कास्ट की अनाउंसमेंट का इन्तजार कर रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।