Entertainment : लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार ने एक और हिंदी रीमेक का पोस्टर किया रिलीज़, लोगों ने कहा एक और डिजास्टर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार ने एक और हिंदी रीमेक का पोस्टर किया रिलीज़, लोगों ने कहा एक और डिजास्टर

Yogita Bisht
3 Min Read
AKSHAY

अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया। जिसके बाद लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कह दिया कि एक और डिजास्टर आ गया।

रिलीज हुआ अक्षय की एक और हिंदी रीमेक का पोस्टर

सुपरहिट फिल्मों के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज कल एक भी हिट फिल्म नहीं दे पा रहे हैं। एक साल में चार से पांच फिल्म करने वाले अब पिछले साल से बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दें रहे हैं। अक्षय की इस साल रिलीज़ हुई फिल्म सेल्फी भी फ्लॉप रही। लगातार पांच फिल्में फ्लॉप देकर अब अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है।

साउथ की सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में आएंगे नज़र

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है। इस फिल्म के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है। अक्षय की यह फिल्म एक सितम्बर 2023 को रिलीज़ होगी। अक्षय ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा हम टेकऑफ के लिए तैयार हैं। प्रोडक्शन नंबर 27 दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।

अक्षय के साथ फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म में उनके साथ परेश रावल और राधिका मदान भी मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म साउथ के सुपरस्टार सूर्य की फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है।

यूजर्स ने हिंदी रीमेक ना बनाने की दे दी सलाह

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म का पोस्टर साझा किया। जिसके लेकर लोग रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर उनकी इस फिल्म से खुश नहीं है। यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।

एक यूजर ने लिखा एक और डिजास्टर। दूसरे यूजर ने लिखा एक दो साल ले कर ढंग से कोई अच्छी सी फिल्म बना लो। तो एक यूजर ने तो अक्षय को सलाह दे डाली, यूजर ने लिखा एक और रीमेक। अब बस करो रीमेक बनाना भाई।  

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।