Highlight : AFG Vs SA Semifinal: पहली बार फाइनल में पहुंचकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान का सपना रह गया अधूरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

AFG vs SA Semifinal: पहली बार फाइनल में पहुंचकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान का सपना रह गया अधूरा

Uma Kothari
2 Min Read
AFG vs SA Semifinal south-africa-vs-afghanistan-t20-world-cup-semifinal

साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया। T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बता दें कि विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (AFG vs SA Semifinal) के बीच हुआ। जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे अफगानिस्तान की टीम टिक नहीं पाई। टीम महज 56 रनों में ऑल आउट हो गई।

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1806157223519039613

अफगानिस्तान 56 रनों पर ऑल आउट (AFG vs SA Semifinal)

बता दें कि T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राशिद खान की टीम की शुरुआत ही खराब हुई। 30 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन पहुंच गई। टीम ने 30 रनों के अदर अपने छह विकेट खो दिए। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा और मार्को यानसन ने अफगानिस्तान के पठानों की कमर तोड़ दी।

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1806141768930378025

जहां रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमातुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इब्राहिम जादरान, नांगेयालिया खरोटे, गुलबदीन नईब, टीक कर नहीं खेल पाए। 11.5 ओवर में 56 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। अफ्रीका के लिए मार्को यानसन ने तीन, रबाडा और नॉर्खिया ने दो विकेट चटकाए।

पहली बार फाइनल में साउथ अफ्रीका

बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की टीम को पहला और आखिरी झटका क्विंटन डि कॉक के तौर पर लगा। क्विंटन केवल पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि उसके बाद टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा। कप्तान मारक्रम ने टीम की कमान संभाली।

दूसरी छोर से रिजा हेंड्रिक्स टीम को जीत की तरफ ले गए। जहां मारक्रम ने 23 तो वहीं हेंड्रिक्स 29 रन बनाकर नाबाद रहे। ऐसे में बड़ी ही आसानी से टीम ने 8.5 ओवर में ही एक विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें कि टीम पहली बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।

Share This Article