Haridwar : खबर का असर : प्रशासन ने लिया यू-टर्न, कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले मस्जिदों के बाहर से हटाए पर्दे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खबर का असर : प्रशासन ने लिया यू-टर्न, कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले मस्जिदों के बाहर से हटाए पर्दे

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
प्रशासन ने लिया यू टर्न, कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले मस्जिदों के बाहर से हटाए पर्दे

हरिद्वार में खबर उत्तराखंड की खबर का असर देखने को मिला है. कांवड़ मार्ग पर मस्जिदों के बाहर पर्दे लगाने का मामला तूल पकड़ता देख प्रशासन ने यू-टर्न ले लिया है. खबर छपने के बाद शाम होते-होते पुलिस कर्मचारियों ने मस्जिदों के बाहर लगे पर्दे हटा दिए हैं.

Administration removed curtains from outside the mosques

प्रशासन ने लिया यू-टर्न

बता दें कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. शुक्रवार को कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिदों को पर्दे से ढका गया था. बाद में सामने आया था कि उत्तराखंड सरकार के फरमान के बाद ही मस्जिदों को पर्दों से ढका गया है.

मस्जिदों के बाहर से हटाए पर्दे

मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री ने बयान दिया था कि कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल खराब न हो इसलिए मस्जिदों को पर्दे से ढका गया है. लेकिन शाम होते-होते प्रशासन ने यू-टर्न ले लिया है. पुलिस के दो जवानों ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद के बाहर लगे पर्दे हटा दिए हैं.

प्रशासन के पास नहीं था कोई जवाब

बता दें 22 जुलाई को कांवड मेले का शुभारंभ हुआ था. अभी तक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब मस्जिद और मजार को कांवड़ यात्रा के दौरन पर्दों से ढका गया था. मस्जिद को ढकने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश भी था. इसे लेकर प्रशासन ठीक तरह से जवाब तक नहीं दे पा रहा था की आखिर पर्दे लगाए क्यों हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।