जिला प्रशासन की टीम ने मदमहेश्वर घाटी में फंसे 106 तीर्थयात्रियों का हेलीकॉप्टर से सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. बता दें भारी बारिश के चलते ग्राम गौंडार के बणतोली पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल बह गया. जिससे 106 यात्री वहीं फंस गए थे. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जिलाधिकारी की निगरानी में सभी यात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया.
प्रशासन ने किया मद्महेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मद्महेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 यात्रियों को रुद्रप्रयाग के डीएम डॉ सौरभ गहरवार की निगरानी में हेली सेवाओं के माध्यम से रेस्क्यू किया गया. बता दें बीती देर रात हुई भारी बारिश के कारण मद्महेश्वर मंदिर ट्रैक पर बनतोली गौंडार में मार्कण्डेय (मोरकंडा) नदी पर पैदल पुल बह जाने से क्षेत्र से संपर्क बाधित हो गया था.
यात्रियों ने जताया आभार
सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में रेस्क्यू टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए. पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान डीएम सौरभ गहरवार भी स्वयं मौके पर मौजूद रहे. मद्महेश्वर घाटी में फंसे यात्रियों के सफल रेस्क्यू के बाद सभी तीर्थ यात्रियों ने डीएम सौरभ गहरवार सहित पूरी रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया.