Rudraprayag : प्रशासन ने किया मद्महेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 तीर्थयात्रियों का सकुशल रेस्क्यू, यात्रियों ने जताया आभार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रशासन ने किया मद्महेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 तीर्थयात्रियों का सकुशल रेस्क्यू, यात्रियों ने जताया आभार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
उत्तराखंड में भारी बारिश ने बरपाया कहर, पुल बहने से मद्महेश्वर मंदिर में फंसे कई यात्री, रेस्क्यू जारी

जिला प्रशासन की टीम ने मदमहेश्वर घाटी में फंसे 106 तीर्थयात्रियों का हेलीकॉप्टर से सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. बता दें भारी बारिश के चलते ग्राम गौंडार के बणतोली पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल बह गया. जिससे 106 यात्री वहीं फंस गए थे. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जिलाधिकारी की निगरानी में सभी यात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया.

प्रशासन ने किया मद्महेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मद्महेश्वर यात्रा रूट पर फंसे 106 यात्रियों को रुद्रप्रयाग के डीएम डॉ सौरभ गहरवार की निगरानी में हेली सेवाओं के माध्यम से रेस्क्यू किया गया. बता दें बीती देर रात हुई भारी बारिश के कारण मद्महेश्वर मंदिर ट्रैक पर बनतोली गौंडार में मार्कण्डेय (मोरकंडा) नदी पर पैदल पुल बह जाने से क्षेत्र से संपर्क बाधित हो गया था.

यात्रियों ने जताया आभार

सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में रेस्क्यू टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए. पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान डीएम सौरभ गहरवार भी स्वयं मौके पर मौजूद रहे. मद्महेश्वर घाटी में फंसे यात्रियों के सफल रेस्क्यू के बाद सभी तीर्थ यात्रियों ने डीएम सौरभ गहरवार सहित पूरी रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।