अवैध निर्माण पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा एक बार फिर सख्त कदम उठाते हुए आज मसूरी कमेटी रोड पर निर्माण अधीन भवन को सील कर दिया गया है।
अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का डंडा
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर एक बार फिर सख्त कदम उठाते हुए आज मसूरी कमेटी रोड पर निर्माण अधीन भवन को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही माल रोड स्थित एक होटल में निर्माण अधीन भवन को भी सील कर दिया गया।
मसूरी में होटल में निर्माण अधीन भवन को किया सील
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माण कार्यों में हड़कंप मच गया। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम आज माल रोड पर चल रहे अवैध निर्माण स्थल पर पहुंची। जहां पर उन्होंने निर्माण अधीन भवन को सील कर दिया। इसके बाद मसूरी की अन्य रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को भी सील कर दिया गया।
अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही है सख्त कार्रवाई
बता दें कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के चल रहे अवैध निर्माण कार्यों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद अवैध रूप से निर्माण पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा ने बताया कि लगातार शिकायतों के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आज मसूरी में अवैध रूप से निर्मित दो भावनों को सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी और बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध रूप से बन रहे भवनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की मसूरी में घरेलू मानचित्र पास कर बड़े-बड़े होटल बना कर सभी शर्तों को दरकिनार कर दिया है। जिनके लिए अभियान चलाया जाएगा।