Nainital : दिल्ली हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन, बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर सील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन, बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर सील

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
दिल्ली हादसे के बाद जाएगा प्रशासन, बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर सील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई के नेतृत्व में नगर निगम,फायर डिपार्टमेंट, विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग और पुलिस टीम ने शहर भर के कई कोचिंग सेंटर में औचक निरीक्षण कर छापेमारी की. जहां अधिकतर कोचिंग सेंटर बेसमेंट में संचालित होते पाए गए. प्रशासन ने बेसमेंट में चलने वाले छह कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है.

बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर सील

बीते गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने शहर के कोचिंग सेंटर में ताबड़तोड़ छापेमारी की. बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटर के खिलाफ टीम ने कार्रवाई कर सील कर दिया है. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कोचिंग सेंटर के संचालकों के प्रति अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद कोचिंग सेंटरों के औचक निरीक्षण और चेकिंग की जा रही हैं. छापेमारी के डर से कई संस्थान के संचालक अपने-अपने कोचिंग सेंटर बंद कर भाग गए.

नैनीताल में किया कमेटी का गठन

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि नैनीताल जिले में एक कमेटी बनाई गई है. जो शहर भर के तमाम ऐसे कोचिंग सेंटर या शिक्षण संस्थान जो बेसमेंट में चल रहे हैं. उनमें मानको को पूरा किया जा रहा है या नहीं इसको देखने का काम करेगी. छापे के दौरान पाया गया कि कई कोचिंग संस्थानों में मानकों से कई अधिक बच्चे बैठाए जा रहे हैं. जिस कमरे में 20 बच्चों के बैठने की जगह है वहां 50 बच्चे बैठा कर पढ़ाया जा रहा है.

इन संस्थानों को किया सील

विंड टेक्नोलाॅजी महिला डिग्री कॉलेज के ठीक सामने, हरक सिंह बिष्ट बिष्ट कांप्लेक्स महर्षि स्कूल के पास, शिक्षा कोचिंग सेंटर सांई कांप्लेक्स, डीडी स्किल डेवलपमेंट सेंटर सांई कांप्लेक्स, मैथ्स फॉर कॅरिअर देवलचौड़, स्कॉलर कोचिंग इंस्टीट्यूट महर्षि स्कूल के ठीक सामने.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।