Champawat : चंम्पावत बॉर्डर पर प्रशासन अलर्ट, नायब तहसीलदार ने संभाला चेकिंग प्वॉइंट पर मोर्चा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चंम्पावत बॉर्डर पर प्रशासन अलर्ट, नायब तहसीलदार ने संभाला चेकिंग प्वॉइंट पर मोर्चा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona cases in india

corona cases in india

चम्पावत जिले की उधम सिंह नगर जिले से लगी सीमा जगबुड़ा पुल पर स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड़ में आ चुका है। बता दें कि सोमवार को खुद नायब तहसीलदार टनकपुर पिंकी आर्या ने चंम्पावत जिले की जगबुड़ा सीमा पर बने चेकिंग प्वॉइंट पर मोर्चा संभाला। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीमें लगातार हर आने जाने वाले की सघन चेकिंग कर रहे हैं। साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी उत्तराखंडी या अन्य लोगों से 72 घँटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है। रिपोर्ट ना होने पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। साथ ही अन्य जिलों से आ रही लोकल जनता को भी जगबुड़ा पुल बॉर्डर पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है।

वहीं टनकपुर तहसील की नायब तहसीलदार पिंकी आर्या के अनुसार प्रशासन कोरोना के बिगड़ते हालातों पर संक्रमण रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठा रहा है। बनबसा जगबुड़ा बॉर्डर पर अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट व देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसा ना होने की सूरत पर लोगों को जिले की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। साथ ही जिले से बाहर अन्य जिलों से आने वाले लोगो के भी अनिवार्य रूप से बनबसा बॉर्डर पर आरटीपीसीआर सेम्पल लिए जा रहे है। साथ ही उन्हें होम आइसोलेशन के नोटिस भी दिए जा रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।

Share This Article