Entertainment : Adipurush Tralier: प्रभास की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़,  सीता बनी कृति का दिखा शीतल रूप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Adipurush Tralier: प्रभास की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़,  सीता बनी कृति का दिखा शीतल रूप

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ADIPURUSH

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर आज यानि की मंगलवार को रिलीज़ हो गया है। फिल्म काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे। अब फिल्म का  ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में प्रभास और कृति अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे है।

फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़

मंगल भवन अमंगल हरी दोहे से ट्रेलर की शुरुआत होती है। ट्रेलर में पहले हनुमान दिखाई देते है। जो कह रहे है की ये प्रभु श्री राम की  कहानी है। ट्रेलर 3 मिनट 19 सेकेंड का है। जिसमें राम का वनवास जाना, लंका दहन होना और साथ ही वानर सेना की चढ़ाई भी दिखाई गई है। इसके अलावा ट्रेलर में बैकग्राउंड में जय श्री राम चल रहा है। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही फिल्म को लाखों में व्यूज आ गए है।

फिल्म को किया गया था काफी ट्रोल

बीते साल फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद हो गया था। इसके साथ ही फिल्म को काफी ट्रोल भी किया गया था। फिल्म के बजट के हिसाब से वीएफएक्स और सीजीआई दर्शक को पसंद नहीं आए। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के सीन्स में दोबारा से काम किया है। 

इसके अलावा फिल्म के पोस्टर को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था। मेकर्स द्वारा आज ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। जो काफी अच्छा लग रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे है। 

हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म

फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसमें अभिनेता प्रभास भगवान श्री राम की भूमिका में दिखाई देंगे। कृति सेनन मां सीता के किरदार में नज़र आएंगी। दर्शक बड़ी ही बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे है। माना जा रहा है की फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होते ही व्यूज के मामलें में काफी रिकॉर्ड तोड़ सकता है। ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी बजट फिल्म है। 

Share This Article