ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज कल काफी सुर्ख़ियों में है। फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी सामने आ रही है।
सिनेमा के इतिहास में शायद ही पहले ऐसा कुछ हुआ हो। फिल्म ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में पहली सीट भगवान हनुमान के लिए छोड़ी जाएगी।
स्क्रीनिंग पर बुक रहेगी एक सीट
मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ से जुड़ी एक जानकारी शेयर की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की टीम के द्वारा ये फैसला लिया गया है की थिएटर पर एक सीट बुक रहेगी। दरअसल जब फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा तो हर थिएटर में एक सीट हनुमान के लिए रिजर्व रहेगी। इस सीट को भगवान हनुमान को समर्पित किया जाएगा।
सीट रिज़र्व करने की ये वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने कहा की जब भी रामायण का पथ होता है, वह हनुमान की मौजूदगी रहती ही है। ये हमारा मानना है। इस विश्वास को मानते हुए आदिपुरुष की स्क्रीनिंग करने वाले हर थियेटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए रिज़र्व रहेगी।
इस फिल्म में कृति मां सीता तो वहीं प्रभास भगवान श्री राम की भूमिका में दिखाई देंगे। इसके साथ ही लक्ष्मण की भूमिका में सनी सिंह और हनुमान के रोल में देवदत्त नागे नज़र आएंगे। बता दें आज यानी की छह जून को इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर लांच होने वाला है।
सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक
बता दें फिल्म को 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। प्रभास स्टारर इस फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया जाएगा। रिलीज़ के समय थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए अनसोल्ड रहेगी।