Adipurush Movie: हनुमान को हमने भगवान बनाया, वो तो भक्त थे, मनोज मुंतशिर के इस विवादित बयान से भड़के लोग

Adipurush movie: हनुमान को हमने भगवान बनाया, वो तो भक्त थे, मनोज मुंतशिर के इस विवादित बयान से भड़के लोग

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
manoj muntashir

प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष पर विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है। फिल्म के VFX और डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म जमकर ट्रोल हो रही है। इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर की भी लोग जमकर आलोचना कर रहे है। इसी बीच मनोज ने एक बयान दिया जिसके बाद डायलॉग राइटर पर लोग बरस पड़े।

हनुमान को हमने भगवान बनाया- मनोज

बता दें की फिल्म में मनोज ने जो डायलॉग लिखे है वो लोगों को अच्छे नहीं लगे। टपोरी डायलॉग से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। ऐसे में मनोज ने एक इंटरव्यू में इस बात पर सफाई देते हुए कुछ ऐसा कहा जिसकी वजह से लोग उन्हें और भी ज्यादा ट्रोल करने लगे।

हनुमान के डायलॉग पर सफाई देते हुए मनोज ने कहा की बजरंगबली श्री राम की तरह बातें नहीं करते है। वो भगवान नहीं भक्त है। हमने उन्हें भगवान बनाया है।  मनोज का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग काफी गुस्से में है और उन्हें मौन होने की सलाह भी दे रहे है।

विवादित बयान से भड़के लोग

सोशल मीडिया पर मनोज की ये वीडियो खूब वायरल हो रही है। साथ ही उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा ‘सबको पता है की वो शिवजी के अवतार है।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा ‘तुम मूर्ख हो मनोज, मौन हो जाओ अभी भी समय है।’ तो वहीं एक ने लिखा ‘जल्दी ही इनका स्वागत जूतों से होगा।’

डायलॉग्स चेंज करने का फैसला

हाल ही में मेकर्स ने ये फैसला किया था की फिल्म में जो डायलॉग है जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है उन्हें हटा दिया जाएगा। दोबारा से फिल्म के विवादित डायलॉग लिखे जाएंगे। दर्शकों की फिल्म में कुछ डायलॉग से भावनाओं को ठेस पहुंची है।

ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों की वजह से डायलॉग चेंज करने का फैसला किया है। मेकर्स के मुताबिक भले ही फिल्म अच्छी कमाई कर रही हो लेकिन लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचना चाहिए।

Share This Article