निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को रिलीज़ हुए 22 दिन हो चुके है। फिल्म को काफी प्रमोट किया गया था। लेकिन उसके बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में फेल हो गई। फिल्म आदिपुरुष में कुछ डायलॉग थे जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई थी।
डायलॉग राइटर ने मांगी माफी
फिल्म की कहानी को जिस तरह से पेश किया गया है वो लोगों को पसंद नहीं आया। जिसके कारण फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2-3 दिन के बाद गिरता चला गया। लोगों ने फिल्म को डायलॉग के लिए काफी ट्रोल किया। ऐसे में फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर अब बदलें से नज़र आ रहे है।
अभी तक वो फिल्म में मौजूद विवादित डायलॉग के लिए खुद का बचाव करते हुए नज़र आ रहे थे। लेकिन अब उन्होंने माफ़ी मांगी है। शनिवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने स्विकार किया की फिल्म के डायलॉग से लोगों की भावनाएं आहत हुई है।
हाथ जोड़ कर मांगी माफ़ी
ट्वीटर पर मनोज ने ट्वीट का लिखा ‘मैं ये मानता हूं की आदिपुरुष फिल्म से लोगों की भावनाएं आहत हुई है। उन सभी भाई बहनों से, साधुओं से, भगवान श्री राम के भक्तों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं। बजरंग बली हम सभी पर कृपा रखे। वो हमें एक जुट होकर अपने सनातन धर्म और देश की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें।’
कोर्ट ने लगाई थी क्लास
फिल्म आदिपुरुष काफी विवादों में घिर गई थी। यह तक की मामला कोर्ट तक चला गया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिल्म के निर्देशक ओम राउत, डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और निर्माता भूषण कुमार को फटकार लगाई।
अदालत ने फिल्म में जिस तरह से हिंदू देवी-देवताओं को चित्रित किया है उसको घटिया कहा है। 27 जुलाई को कोर्ट ने तीनों को पेश होने के लिए कहा है।