Entertainment : Adipurush: सीता नवमी के अवसर पर 'जानकी' बनीं कृति का ऑडियो टीजर जारी, अभिनेत्री के आंखों से आए आंसू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Adipurush: सीता नवमी के अवसर पर ‘जानकी’ बनीं कृति का ऑडियो टीजर जारी, अभिनेत्री के आंखों से आए आंसू

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
adipurush3

प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के मेकर्स द्वारा कई पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए है। इसी बीच आज सीता नवमी के अवसर पर फिल्म के मेकर्स द्वारा पोस्टर और ऑडियो रिलीज़ किया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर और ऑडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

पोस्टर और ऑडियो टीजर जारी

सोशल मीडिया में कृति ने पोस्टर और ऑडियो टीज़र अपने फैंस के साथ शेयर किया। वीडियो का पोस्टर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में जय सिया राम लिखा। कृति ने जय सिया राम को छह अलग अलग भाषाओं में लिखा।

वीडियो फॉर्मेट के इस ऑडियो टीज़र में देखा जा सकता है की कृति यानी की मां सीता रो रही है। तो वहीं श्री राम यानी की प्रभास हाथों मे धनुष पकड़ें हुए है। अभिनेत्री ने ऑडियो टीज़र  के साथ मां सीता का पोस्टर भी रिलीज़ किया।

adipurush

सोशल मीडिया पर यूजर दें रहे रिएक्शन

ऑडियो टीज़र के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर यूजर के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए। यूजर पोस्टर देखकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दें रहे है। एक यूजर ने कमेंट कर कहा आखिर बहुत समय बाद कोई अच्छि और भक्ति वाली फिल्म आएगी, इंतज़ार कर रहा हूं।

तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा लगता है फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा ट्रेलर कब आएगा मैम? पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग जय सिया राम लिख रहे है। साथ ही हार्ट वाला इमोजी भी भेज रहे है। 

भारत में बनी सबसे महंगी फिल्म

ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष फिल्म का बजट काफी हाई है। फिल्म देश की सबसे मंहगी फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म का प्रमोशन भी हाई लेवल होने की संभावना है। फिल्म के किरदारों की बात करे तो प्रभास श्री राम की भूमिका निभा रहे है।

तो वहीं कृति सेनन मां सीता की। लंका पति रावण की भूमिका सैफ अली खान निभा रहे है। बता दें की फिल्म 16  जून को थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी।

Share This Article