Highlight : इस दिन से शुरू होगी आदि कैलाश यात्रा, इस बार टनकपुर से भी श्रद्धालु कर पाएंगे यात्रा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस दिन से शुरू होगी आदि कैलाश यात्रा, इस बार टनकपुर से भी श्रद्धालु कर पाएंगे यात्रा

Yogita Bisht
2 Min Read
AADI KAILASH

आदि कैलाश दर्शन के लिए जाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही भगवान शिव के धाम आदि कैलाश की यात्रा शुरू होने जा रही है। इस बार केएमवीएन की ओर से पहली बार टनकपुर से भी सड़क मार्ग से श्रद्धालु आदि कैलाश यात्रा कर पाएंगे।

13 मई से पहले शुरू होगी आदि कैलाश यात्रा

कुमाऊं मंडल विकास निगम इस बार 13 मई से आदि कैलाश यात्रा शुरू करने जा रहा है। अब तक कुमाऊं मंडल विकास निगम में आदि कैलाश यात्रा के लिए 210 श्रद्धालुओं ने बुकिंग कराई है। जिसमें से पांच बुकिंग टनकपुर से आदि कैलाश के लिए हुई है। बता दें कि पिछले साल 315 श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश की यात्रा की थी।

आठ दिन में पूरी होती है आदि कैलाश यात्रा

आपको बता दें कि आदि कैलाश यात्रा भारत की कठिन यात्राओं में से एक है। केएमवीएन की ओर काठगोदाम से आदि की यात्रा आठ दिन में पूरी होती है। इस दौरान श्रद्धालुओं को आदि कैलाश के साथ ही कुमाऊं के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों कैंची धाम, जागेश्वर धाम, पाताल भुवनेश्वर समेत अन्य मंदिरों के भी दर्शन कराए जाते हैं।

पहली बार टनकपुर से सड़क यात्रा कर पाएंगे भक्त

इस साल पहली बार श्रद्धालु सड़क यात्रा से श्रद्धालु चंपावत, पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश की यात्रा कर पाएंगे। सबसे खास बात ये है कि श्रद्धालु ये यात्रा पांच दिन में कर पाएंगे। टनकपुर से यात्रा करने पर तीन दिन का समय भी बचेगा। इसके साथ ही आदि कैलाश यात्रा के लिए इस बार जल्द ही हेली सेवा भी शुरू हो सकती है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।