लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। कांग्रेस का प्रदर्शन बीते दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले सुधरा है। हालांकि, पश्चिम बंगाल में पार्टी का प्रदर्शन बुरा रहा है। अब बंगाल में पार्टी के बुरे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है।
लोकसभा चुनाव में हार स्वीकारी
अधीर रंजन ने पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि अधीर रंजन ने लोकसभा चुनाव में हार स्वीकारते हुए और चुनाव में पश्चिम बंगाल में पार्टी के खराब प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया। हालांकि अभी कांग्रेस हाईकमान ने अधीर रंजन चौधरी के इस्तीफे को लेकर अभी कोई फैसला नहीं है।