Highlight : ADG लॉ एंड आर्डर ने ली बैठक, क्रिसमस और न्यू ईयर के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ADG लॉ एंड आर्डर ने ली बैठक, क्रिसमस और न्यू ईयर के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Yogita Bisht
1 Min Read
मीटिंग

एडीजी लॉ एंड आर्डर ने आज पुलिस कार्यालय देहरादून में गोष्ठी ली। आगामी क्रिसमिस, विंटर कार्निवाल और नववर्ष के दृष्टिगत कानून व यातायात व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ADG लॉ एंड आर्डर ने ली बैठक

आज पुलिस कार्यालय देहरादून में वी मुरूगेशन अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एंव कानून व्यवस्था द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी क्रिसमिस और विंटर कार्निवाल व नववर्ष के चलते बैठक की गई। जिसमें उन्होंने आगामी क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और नववर्ष में बाह्य प्रदेशों से मसूरी आने-जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा के लिए कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आने वाले अवसरों के लिए तैयारियां पूरी

बैठक में नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एंव कानून व्यवस्था और राजीव स्वरूप पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र और अरूण मोहन जोशी निदेशक यातायात द्वारा जिले की कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए गए। इसके साथ ही बताया कि दून पुलिस द्वारा आगामी अवसरों के दृष्टिगत जनपद की कानून व्यवस्था एंव यातायात व्यवस्था के सम्बंध में पूर्ण तैयारियां की गई है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।