Dehradun : उत्तराखंड: अपर मुख्य सचिव ने की CM घोषणाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: अपर मुख्य सचिव ने की CM घोषणाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Additional Chief Secretary

Additional Chief Secretary

देहरादून: अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को एपीजे अब्दुल कलाम बिल्डिंग सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री के द्वारा सिंचाई विभाग हेतु की गयी राज्य व जनपद स्तरीय घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।

उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं के धरातलीय क्रियान्वयन में सिंचाई विभाग को तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को नवम्बर माह के अंत तक विभागीय घोषणाओं के शासनादेश करा लिये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी काम में लापरवाही और देरी नहीं होनी चाहिए। गुणवत्ता का खास ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है। बैठक में अपर सचिव सिंचाई उमेश नारायण पाण्डेय, प्रमुख अभियन्ता सिंचाई मुकेश मोहन जेएल शर्मा सहित सीएम घोषणा सेल के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article