Trending : REEL बनाने से रोकने पर कर दी पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

REEL बनाने से रोकने पर कर दी पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

Renu Upreti
3 Min Read
Affair after marriage and addicted to making reels, wife killed her husband when he protested
REEL

आजकल REEL बनाने का चस्का हर किसी के ऊपर काफी ज्यादा देखने को मिलता है। अधिकांश लोग रील बनाने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं लेकिन यही रील बनाना किसी की जान ले लेगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो। लेकिन रील ने एक पति की जान ले ली है। रील का नशा एक पत्नी पर ऐसा चढ़ा कि उसके पति के रोकने-टोकने के बाद भी उसने रील को पति से ज्यादा प्यार दिया और पति के रील बनाने से रोकने पर उसने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। आइये पूरा मामला आपको बताते हैं।

शादी के बाद अफेयर और REEL का नशा

दरअसल, ये मामला बिहार के बेगुसराय का है जहां पत्नी ने अपने पति को रील के लिए मार डाला। दरअसल महेश्वर और रानी ने 6-7 साल पहले लव मैरिज की थी। महेश्वर काम के सिलसिले में कोलकाता में रहने लगा जिसके बाद ससुराल में रानी का एक लड़के के साथ अफेयर शुरु हो गया। लड़के से अफेयर के बाद ससुराल में विवाद होने पर रानी मायके में रहने लगी और वहीं इंस्टाग्राम रील्स बनाने लगी। इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की वजह से उसकी दोस्ती कई अन्य लड़को से भी हो गई। इसके बाद रानी उन लड़को से भी बातें करने लगी जिसके लेकर उसका पति महेश्वर नाराज रहता था।

पत्नी ने साजिश से पति को दी मौत

वहीं जब महेश्वर अपनी पत्नी से मिलने सुसुराल पहुंचा था तो रविवार को वहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। बताया जा रहा है कि जब महेश्वर ससुराल गया तो वहां भी रील्स वीडियो बनाने को लेकर और दूसरे लड़को से बातचीत को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। रील बनाने और प्रेम प्रसंद का विरोध करना महेश्वर को भारी पड़ा। जानकारी के मुताबिक पत्नी रानी ने अपने प्रेमी और दो बहनों रोजी कुमारी, सुनिता कुमारी के साथ मिलकर साजिश के तहत उसे फोन कर घर बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

महेश्वर के परिवार को ऐसे हुआ शक

वहीं महेश्वर की हत्या की जानकारी उसके परिवार को तब हुई जब रात को कोलकाता में उसके भाई रूदल ने फोन किया तो फोन किसी दूसरे ने उठाया। शक होने पर रूदल ने पिता को फफौत गांव भेजा तो वहां महेश्वर फंदे से लटका मिला। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रानी को रील्स बनाने का विरोध करने पर उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दी है। इस मामले पर पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी समेत दो सालियों को हिरासत में लिया है।  

Share This Article