Business : अडानी ग्रुप के शेयर तेजी से गिरे, जानें कौन से स्टॉक में कितनी गिरावट आई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अडानी ग्रुप के शेयर तेजी से गिरे, जानें कौन से स्टॉक में कितनी गिरावट आई

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Adani Group's shares fell sharply, know what caused the share to fall

पिछले तीन कारोबारी सत्र के दौरान अडानी ग्रुप के सभी स्टॉक में जोरदार तेजी देखी गई थी लेकिन आज अडानी ग्रुप के शेयर तेजी से गिरे हैं। अडानी टोटल गैस, अडानी एनर्जी और अडानी एनर्जी सोल्युशन कंपनियों के स्टॉक्स ने एक हफ्ते के दौरान 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन में ये सभी स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

अडानी टोटल गैस स्टॉक

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्युशन के शेयरों में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को एनएसई पर अडानी अनर्जी सॉल्युशन के शेयर 6.14% गिरकर, 1,125.05 कारोबार कर रहा था। इसने एक हफ्ते के दौरान 24.29% का रिटर्न किया है। इसके बाद सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में हुई है, जो 6.04 % गिरकर, 1,526 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इस कंपनी का स्टॉक पिछले पांच दिन के दौरान 38.24% का रिटर्न दिया है। इन सभी स्टॉक में गिरावट के पीछे की वजह मुनाफावसूली बताई जा रही है।

गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 2.58% गिरावट के साथ 2,812.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अडानी पोर्ट के स्टॉक करीब 3 फीसदी गए थे और एक शेयर की कीमत करीब 1000 रुपये थी। वहीं पिछले कुछ दिनों में जोरदार तेजी दिखाने वाले टोटल गैस के शेयर शुक्रवार को 0.50% गिरे थे और इसके शेयर की कीमत 1,152.75 रुपये है। पिछले पांच दिन में ये स्टॉक 52.84 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

अडानी के सीमेंट स्टॉक में गिरावट

वहीं अडानी के सीमेंट स्टॉक में भी गिरावट देखी जा रही है। एसीसी के शेयर 1.22 फीसदी गिरकर 2,115.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। अंबुजा सीमेंट 3.52% गिरकर 487.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। वहीं अडानी ग्रुप की एनडीटीवी 7.10% गिरकर 268.70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। वहीं अडानी विलमर 380 प्रति शेयर पर करीब 4 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था, जबकि अडानी पावर 5.25% रुपये पर कारोबार कर रहा था। 

नए मुकाम पर निफ्टी

वहीं शुक्रवाकर को भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट अनचेंज करने के फैसले के बाद निफ्टी नए मुकाम पर पहुंच गया है। निफ्टी ने पहली बार 21,000 के आंकड़े को छू लिया है। निफ्टी ने जनवरी से लेकर अभी तक 15.36% की उछाल दर्ज की है, जबकि छह महिने के दौरान इसने 12.65% छलांग लगाई है। वहीं सेंसेक्स भी 70 हजार के करीब है, जिसने आज 300 अंक की उछाल दर्ज की है।    

TAGGED:
Share This Article