Big News : सु्प्रीम कोर्ट पहुंचा अडानी मामला, हिंडनबर्ग के खिलाफ कार्रवाई की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सु्प्रीम कोर्ट पहुंचा अडानी मामला, हिंडनबर्ग के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Basant Nigam
2 Min Read
Supreme_Court_of_India

Supreme_Court_of_India

अडानी इंटरप्राइजेज का मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। शुक्रवार को इस संबंध में जनहित याचिका (PIL) दायर कर दी गई है। इस PIL में यूएस-आधारित फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ जांच की मांग की गई है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण अडानी समूह के शेयरों में गिरावट आई है।

जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता एमएल शर्मा ने शॉर्ट-सेलिंग फर्म और इसके संस्थापक नाथन एंडरसन के खिलाफ जांच की मांग की। शर्मा ने एंडरसन के खिलाफ कार्रवाई और अडानी समूह की कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों के लिए मुआवजे की मांग की।

विपक्ष कर रहा है जांच की मांग

अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद से बाजार तक हलचल मची हुई है। विपक्ष अडानी ग्रुप पर लग रहे आरोपों की जांच की मांग पर अड़ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद परिसर में इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों की मीटिंग बुलाई। इसमें कांग्रेस, TMC, आम आदमी पार्टी (AAP), सपा, DMK, जनता दल और लेफ्ट समेत 13 पार्टियां शामिल हुईं।

अडानी ग्रुप को लगातार नुकसान

अडानी ग्रुप के शेयर लगातार गिर रहे हैं। आज भी कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का शेयर 9 दिन में 70% गिरा गया है। अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप घटने से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई है।

TAGGED:
Share This Article