Bastar- The Naxal Story Teaser OUT: ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के बाद अदा शर्मा (Adah Sharma) की अगली फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है।
फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ (Bastar- The Naxal Story) में अभिनेत्री आईपीएस अफसर के किरदार में नज़र आएंगी। इस फिल्म में वो नक्सलियों को मौत के घाट उतारती हुई नज़र आएंगी। जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है।
Bastar-The Naxal Story का टीजर जारी
सोशल मीडिया पर अदा शर्मा ने ‘बस्तर- द नक्सल स्टोरी’ का टीजर जारी किया है। टीज़र शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा, “कहानी जो निर्दोष लोगों के खून से लाल रंगी है। अनकही कहानी बस्तर- द नक्सली स्टोरी का टीजर आउट।’ बता दें की अदा IPS ऑफिसर नीरजा माधवन भी भूमिका में नज़र आएंगी।
इस दिन दस्तक देगी फिल्म
टीज़र के शरुआत में अदा नज़र आती है। जिसमें वो कहती है की ‘पाकिस्तान के साथ चार युद्धों में हमारे 8,738 जवान शहीद हुए, लेकिन देश के अंदर नक्सलियों ने 15 हजार से ज्यादा जवानों को मारा। नक्सलियों ने बस्तर में 76 जवानों को बड़ी क्रूरता से माराऔर इसका जश्न JNU में मनाया गया..।’ बता दें फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन द्वारा किया गया है। 15 मार्च 2024 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।