अभिनेत्री सारा अली खान ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

अभिनेत्री सारा अली खान ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, कहा- यहां मिलता है स्वर्ग का अहसास 

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
SARA

आज कल केदारनाथ धाम के कपाट खुले हुए है। चारधाम यात्रा के लिए देश विदेश से लोग यहां आते रहते है। इस बार भी काफी लोग बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आए है। आम लोगों के साथ फेमस कलाकार भी यहां बाबा का आशीर्वाद लेने आते है।

इसी बीच अभिनेत्री सारा अली खान भी बाबा के दर्शन करने पहुंची। उन्होंने केदारनाथ धाम जाकर जप किया साथ ही उन्होंने आशीर्वाद भी लिया।

यहां है स्वर्ग का अहसास 

सारा अली खान ने बताया की उन्हें केदारनाथ धाम आकर स्वर्ग जैसा अहसास मिलता है। उन्होंने बताया की वो दो दिन से धाम में है। उनका धाम से कुछ गहरा लगाव है। धाम आकर अभिनेत्री सारा ने जाप किया। साथ ही बाबा का आशीर्वाद भी लिया।

कई बार आई है केदारनाथ

इससे पहले भी अभिनेत्री कई बार केदारनाथ आ चुकी है और बाबा का आशीर्वाद ले चुकी है। सारा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए भी केदारनाथ आई थी। उनकी फिल्म केदारनाथ यही पर शूट की गई थी। फिल्म की कहानी केदारनाथ में आई आपदा पर आधारित है। जिसके लिए वो करीब दो महीने धाम में रही थी। 

Share This Article