Entertainment : अभिनेत्री काजोल पहुंची ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से लिया आशीर्वाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अभिनेत्री काजोल पहुंची ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन, स्वामी चिदानन्द सरस्वती से लिया आशीर्वाद

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
KAJOL

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल देवगन और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंची। ऋषिकेश में वह परमार्थ निकेतन आश्रम गई। इसके बाद काजोल और तनीषा संध्याकालीन गंगा आरती में भी शामिल हुए।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती से लिया आशीर्वाद

बॉलीवुड अभिनेत्री शुक्रवार को देहरादून आई थी। देहरादून एयरपोर्ट से वह बद्रीनाथ मार्ग एक होटल में थी। जहां शनिवार को काजोल, तनीषा मुखर्जी और अन्य मित्रों के साथ ऋषिकेश पहुंची। ऋषिकेश में स्थित काजोल परमार्थ निकेतन गई। वहां उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

फिल्में समाज का आईना होती है: स्वामी चिदानन्द

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने काजोल और उनके मित्रों को अपना आशीर्वाद दिया। चिदानन्द स्वामी ने कहा की फिल्में समाज का आईना होती है। आज कल के युवाओं का आचरण फिल्मों से प्रभावित होता है। युवा, अभिनेताओं को अपना रोल मॉडल मानते है। इसलिए आवश्यक है की फिल्में समाज का प्रतिबिंब हो।

फिल्मों में हो पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश

आगे स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा की वर्त्तमान समय में पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेंट चेंज की समस्या से जूझ रहा है। अगर हम फिल्म के माध्यम से पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश लोगों तक पहुंचाए तो यह संदेश दूर तक पहुंचेगा और इसका असर भी अधिक होगा।

परमार्थ निकेतन की पहचान पूरी दुनिया में है: अभिनेत्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने कहा की परमार्थ निकेतन देश में ही नहीं पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने भारत के संस्कारों और संस्कृति की अलौकिकता को जीवित रखने के लिए अद्भुत कार्य किए है। इसी सन्देश को हम सब ग्रहण कर यहां से अपने साथ ले जा रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।