Entertainment : नहीं रही मशहूर अभिनेत्री Aparna Vastarey, बीते दो साल से कैसर से लड़ रही थीं जंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नहीं रही मशहूर अभिनेत्री Aparna Vastarey, बीते दो साल से कैसर से लड़ रही थीं जंग

Uma Kothari
2 Min Read
Aparna Vastarey died at age 57 due to lung cancer

फिल्मी दुनिया से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। फेमस टीवी एकर और अभिनेत्री अपर्णा वास्तारे(Aparna Vastarey) अब इस दुनिया में नहीं रही। बीते दिन उनके निधन की खबर से फैंस काफी दुखी है। बता दें कि बीते दो सालों से अपर्णा कैंसर(Cancer) से जंग लड़ रही थी। अभिनेत्री के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर उनके पति नागराज वास्तारे ने दी है। उन्होंने बताया कि वो कैंसर की चौथी स्टेज पर थीं।

लंग कैंसर से जूझ रही थीं Aparna Vastarey

खबरों की माने तो कन्नड़ इंडस्ट्री की अदाकारा बीते दो सालों से लंग कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी से जूझ रही थीं। बेंगलुरु में अपने घर में अभिनेत्री ने अंतिम सांस ली। ऐसे में अभिनेत्री के यू चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

57 साल की अपर्णा को उनके फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने भी अभिनेत्री के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “अपर्णा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।”

actress Aparna Vastarey

बिग बॉस में भी आ चुकी है नजर

बता दें कि अभिनय के साथ-साथ वो टीवी प्रेजेंटर और रेडियो जॉकी भी रही हैं। साल 1984 से उन्होंने फिल्म ‘पुट्टन्ना कनागल’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने संग्राम, ‘मसानंद हूवु’, ओंटी सलागा, इन्स्पेक्टर विक्रम और डॉक्टर कृष्णा जैसी फिल्मों में अभिनय कर लोगों का दिल जीता।

बता दें कि साल 2003 में उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा। इसके अलावा वो बिग बॉस कन्नड़ में भी बतौर कटेस्टेंट शामिल हुई थी। डीडी चंदना प्रेजेंटर के रूप में भी उन्होंने काफी नाम कमाया।

Share This Article