Entertainment : नहीं रहे अभिनेता जूनियर महमूद, कैंसर से जंग हारकर 67 साल में हुआ निधन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नहीं रहे अभिनेता जूनियर महमूद, कैंसर से जंग हारकर 67 साल में हुआ निधन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Actor Junior Mehmood is no more, died at the age of 67 after losing the battle with cancer

हिन्दी सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आई है। चार दशक से ज्यादा फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय का जादू चलाने वाले अभिनेता जूनियर महमूद का निधन हो गया है। वे 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। वह पिछले कुछ समय से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे।

जनूियर महमू का ये था असली नाम

बता दें कि जूनियर महमूद के नाम से मशहूर अभिनेता का असली नाम नईम सैय्यद था। वे काफी समय से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। उनका चौथा स्टेज चल रहा था और उनकी हालत काफी गंभीर थी। उनके निधन से सिनेमा जगत को गहरा झटका लगा है।

फोर्थ स्टेज के कैंसर से जूझ रहे थे महमूद

जुनियर महमूद के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की और बताया कि जूनियर महमूद फोर्थ स्टेज के कैंसर से जूझ रहे थे। जिसके बाद उन्हें हम अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने बताया कि इस स्तर पर उपचार और कीमोथेरेपी कफी दर्दनाक होगी। जिसके बाद अस्पताल ने उन्हें घर पर देखभाल करने की सलाह दी।

चाइल्ड आर्टिस्ट से की करियर की शुरुआत

जूनियर महमूद के करियर की बात करें तो उन्होनें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होनें चार दशक के करियर में सात भाषाओं में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।  वह राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन, राज कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। उन्होनें अपने जीवन में मेरा नाम जोकर, कारवां, हाथी मेरे साथी, मोहब्बत जिंदगी है, नैनिहाल जैसे कई हिट फिल्में दी है।  

Share This Article