National : VIDEO : राम मंदिर निर्माण के लिए एक्टर अक्षय कुमार ने किया दान, जारी की वीडियो... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : राम मंदिर निर्माण के लिए एक्टर अक्षय कुमार ने किया दान, जारी की वीडियो…

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Actor Akshay Kumar donated for construction of Ram temple

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संचय अभियान की शुरुआत हो चुकी है। अब तक तमाम लोग अपनी क्षमता अनुसार दान कर चुके हैं और यह प्रकिया जारी है। अब इसमें बॉलिवुड सिलेब्रिटीज का भी नाम जुड़ता जा रहा है। फिलहाल, सुपरस्‍टार अक्षय कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है। उन्‍होंने ट्विटर पर 1 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वह भी इस अभियान में जुड़ गए हैं। इस वीडियो के कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा कि बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है… अब योगदान की बारी हमारी है। मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे। जय सियाराम।

आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए आम से लेकर खास लोग दान कर रहे हैं. अभियान की शुरुआत 14 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की थी। उन्होंने राम मंदिर के लिए सबसे पहले चंदा दिया और अभियान को हरी झंडी दिखाई। राष्ट्रपति ने चेक के जरिए पांच लाख रुपये का चंदा ट्रस्ट को सौंपा। इसके बाद आम आदमी से लेकर तमाम सांसदों, विधायकों, कारोबारियों ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया।

Share This Article