Highlight : Nikay Chunav : चुनाव को प्रभावित करने वालों की खैर नहीं, निर्वाचन आयोग करेगा सख्त कार्रवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Nikay Chunav : चुनाव को प्रभावित करने वालों की खैर नहीं, निर्वाचन आयोग करेगा सख्त कार्रवाई

Yogita Bisht
2 Min Read
उत्तराखंड-निकाय-चुनाव-

निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन आयोग की तरफ से सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है। जिससे चुनाव को प्रभावित करने वाले कारकों पर विराम लगाया जा सके। चुनाव प्रभावित करने वालों कारकों पर निर्वाचन आयोग सख्त कार्रवाई करेगा।

चुनाव को प्रभावित करने वालों की खैर नहीं

चुनाव को प्रभावित करने वालें कारकों पर कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार की मानें तो ऐसे सभी प्रभावित करने वाले कारकों पर निगरानी के लिए सख्त तंत्र बनाया गया है जिसमें पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग मिलकर काम कर रहा है।

अब तक पकड़ी गई 26 लाख की शराब

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि अगर कोई उम्मीदवार या व्यक्ति किसी भी तरीके से चुनाव को प्रभावित करने का कार्य करता है और उसकी शिकायत मिलती है तो फिर उसकी भी जांच की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार ने कहा कि अभी तक सारे 26 लाख की शराब पकड़ी गई है। जिसे विभाग की तरफ से स्विच कर दिया गया है।

इन जिलों से पकड़ी गई चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री

बता दें कि अब तक नारकोटिक्स की तरफ से भी लगभग 7 करोड़ 78 लाख की सामग्री बरामद हुई है। अगर आंकड़ों की बात करें तो देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर ऐसे बड़े जिले हैं जहां पर सबसे ज्यादा ये चुनाव को प्रभावित करने वाले सामग्री पकड़ी गई है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।