National : नशा बेचने वाले अपराधी के खिलाफ हो एक्शन, अमित शाह ने एनसीबी को दिए आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नशा बेचने वाले अपराधी के खिलाफ हो एक्शन, अमित शाह ने एनसीबी को दिए आदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
amit shah
AMIT SHAH

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बैठक की। जिसमें उन्होनें कहा कि हमें नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर रुख अपनाना होगा। अमित शाह ने सभी राज्यों से मादक पदार्थ के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की। 

2047 में करेंगे ड्रग फ्री भारत का निर्माण


राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ‘मादक रोधी कार्य बल के प्रमुखों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सबसे प्रमुख लक्ष्य तय किया है कि 2047 में हम ड्रग फ्री भारत का निर्माण करेंगे। नशा मुक्त भारत हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

नशा बेचने वाले अपराधी पर हो एक्शन

उन्होंने कहा कि मैं आज आपको बताना चाहता हूं कि हम एक ऐसे मोड़ पर हैं कि हम नशे के खिलाफ लड़ाई जीत सकते हैं। जो लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं वे पीड़ित हैं और जो उन्हें बेचते हैं वे अपराधी हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमारे राजनीतिक मतभेदों को दूर रखते हुए सभी राज्य सरकारों और एजेंसियों को ड्रग के खतरे से लड़ने के लिए एक साथ आने की जरूरत है।

Share This Article