Big News : एक्शन में नैनीताल DM : बनभूलपुरा में घर-घर जाकर हो रही जांच, फ्री में दी जा रही दवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक्शन में नैनीताल DM : बनभूलपुरा में घर-घर जाकर हो रही जांच, फ्री में दी जा रही दवाई

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Banbhulpura

Banbhulpuraहल्द्वानी — बनभूलपुरा क्षेत्र में जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर स्वास्थ्य महकमे की टीमें घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है और हल्की-फुल्की बीमारियों से सम्बन्धित दवाइयां भी लोगों को निशुल्क दी जा रही है। डीएम का काम काबिले तारीफ है।

आपको बता दें कि बीते दिनों बनभूलपुराा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलनेेे के बाद उस क्षेत्र्र में जांच केे लिए पहुंची मेडिकल टीम पर हमला किया गया था जिसकेेे बाद वहां सीएम नेे कर्फ्यू् लगाने का आदेश दिया था।

जानकारी देते हुये अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे से 1 बजे बीच स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों द्वारा बडी़ मस्जिद तथा आसपास के क्षेत्र के 631 घरों के 3756 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

उन्होने बताया कि सरदर्द, बदनदर्द, पेटदर्द के अलावा ताकत की गोलियां तथा ओआरएस के पैकेट वितरित किये गये। उन्होने बताया कि बढती गर्मी को देखते हुये टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण प्रात 8 बजे से किया जा रहा है।

Share This Article