Pauri Garhwal : आवारा पशुओं पर सख्ती, DM ने दिए मालिकों की पहचान कर चालानी कार्रवाई के निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आवारा पशुओं पर सख्ती, DM ने दिए मालिकों की पहचान कर चालानी कार्रवाई के निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
पालतू पशुओं को छोड़ने वालों पर कार्रवाई

पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को श्रीनगर नगर क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी और कई महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला, निर्माणाधीन एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, गंगा संस्कृति केंद्र, अलकेश्वर घाट, श्रीनगर तहसील और चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का दौरा किया.

DM ने दिए पशु चिकित्सक की तैनाती के निर्देश

गौशाला और एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंट के निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ कहा कि पशुओं की देखरेख और नसबंदी कार्यों को गाइडलाइन के अनुसार सुचारू बनाया जाए. डीएम ने नगर निगम को भवन तैयार होने तक जरूरी उपकरण खरीदने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही तात्कालिक रूप से पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सक की तैनाती के भी आदेश दिए.

टैग लगे पशुओं के मालिकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने आवारा पशुओं पर नियंत्रण को लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि टैग लगे पशुओं के मालिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने ग्राम स्तर पर भी खुले में पशु छोड़ने पर सख्ती बरतने के संकेत दिए.

DM ने किया चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का निरीक्षण

चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान फोन बंद पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई और उपजिलाधिकारी को तत्काल फोन लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए. डीएम ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों का कार्य केवल कॉल रिसीव करना नहीं बल्कि क्षेत्रीय अधिकारियों से वर्षा, जलस्तर आदि की सूचनाएं एकत्र करना भी है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।