Big News : ACS ने की सीएम की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ACS ने की सीएम की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Yogita Bisht
3 Min Read
राधा रतूड़ी

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि घोषणाओं के सौ फीसदी पूरा होने तक घोषणाओं के प्रगति की नियमित, निरन्तर व कड़ी समीक्षा की जाएगी।

ACS ने की सीएम की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा

मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गई घोषणाओं की एसीएस राधा रतूड़ी ने समीक्षा की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के सौ फीसदी पूरा होने तक घोषणाओं के कार्यों की नियमित, निरन्तर व कड़ी समीक्षा की जाएगी। घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी विभागों को ऑनरशिप लेनी होगी और मिशन मोड पर कार्य करना होगा।

विलम्ब और लापरवाही नहीं की जाएगी स्वीकार

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का विलम्ब और लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के तहत विद्यालयी शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव ने सीएम धामी द्वारा की गई घोषणाओं के तहत किए जाने वाले कार्य शीर्ष प्राथमिकता और समयबद्धता पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

स्कूलों में कराई जा रही स्मार्ट क्लास की व्यवस्था

विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सीएम धामी की घोषणा के अनुरूप 600 अतिरिक्त विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र धारचूला के तहत आपदा में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था की जा रही है।

कर्णप्रयाग के विकासखण्ड गैरसैंण के रा0 इ0 का0 हरगड, रा0 इ0 कालेज सिलपाटा तथा थराली के राजकीय इण्टर कॉलेज रैंस चोपता में मुख्य भवन निर्माण के सम्बन्ध में कार्यवाही गतिमान है। इसके साथ ही घनसाली के तहत स्व0 इन्द्रमणी बडोनी के नाम से आदर्श इण्टर कॉलेज अखोडी में मिनी स्टेडियम, चम्पावत में राजकीय इण्टर कॉलेज मंच में फील्ड के विस्तारीकरण और विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु रूपान्तरण कार्यक्रम के सम्बन्ध कार्यवाही गतिमान है।

खटीमा में ब्लड बैंक की होगी स्थापना

चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि खटीमा में नान इनवेजिव कार्डियक केयर सेन्टर हब एवं स्पोक मॉडल के रूप में विकसित करने, खटीमा में ब्लड बैंक की स्थापना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बदियाकोट बागेश्वर में भवन निर्माण, पिथौरागढ़ के तहत बेस चिकित्सालय को सुचारू करने तथा गंगोलीहाट के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गणाई में भवन निर्माण के सम्बन्ध में कार्यवाही गतिमान है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।