हल्द्वानी: कोरोना इस बार रक्षाबंधन में बहनों और भाइयों के बीच दीवार बना है। हमेशा हल्द्वानी जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने आने वाली उनकी बहनों के लिए इस बार कोरोना महामारी की वजह से मुलाकात प्रतिबंधित की गई है लेकिन जेल प्रशासन ने भाई-बहन के अटूट प्यार को देखते हुए दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था की है, जेल प्रशासन ने जेल के बाहर एक बॉक्स लगाया हुआ है जिसमें बहनें अपने भाई के नाम की राखी डाल रही हैं। जिसे जेल प्रशासन कोरोना के दृष्टिगत पूरी सुरक्षा के साथ बहनों की राखी जेल में बंद उनके भाइयों तक पहुंचाने का काम कर रहा हैं।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि भाई-बहन के इस प्रेम के त्यौहार के लिए उनके द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में दूसरी व्यवस्था की गई है, जिससे कि कैदी भी रक्षाबंधन मना सके। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए यह निर्णय लेना पड़ा। बाहर से बाॅक्स में जो भी राखियां आ रही हैं। उनको सैनिटाइज कर ही कैदियों को दिया जा रहा है।