Dehradun : COVID-19 मोबाइल एप लॉन्च, घर बैठे दें जानकारी, जांच करने आएगी टीम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

COVID-19 मोबाइल एप लॉन्च, घर बैठे दें जानकारी, जांच करने आएगी टीम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस महामारी COVID-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से जिन व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण हैं। वह अपनी सूचना स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा सकते हैं।

Uttarakhand COVID-19 Tracking System Mobile App

इस लिंक से करें डाउनलोड-http://Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app_release.covid19finalcourse

इस ऐप का उपयोग किसी भी व्यक्ति द्वारा तब किया जा सकता है जब उसमें या उसके परिचित में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण जैसे बुखार, जुखाम, कफ, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ आदि दिखाई दे। इस ऐप के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस ऐप का नाम उत्तराखंड COVID 19 ट्रैकिंग सिस्टम है, जोकि गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस ऐप का उपयोग कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की पहचान एवं बचाव के विशेषण के लिए भी किया जा सकेगा। इस ऐप के माध्यम से संबंधित व्यक्ति की वास्तविक भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त हो पाएगी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा रियल टाइम सिचुएशन के अनुसार बचाव एवं नियंत्रण के लिए सहायता प्रदान की जा सकेगी।

इस ऐप को एक दसवीं कक्षा के छात्र मास्टर सिद्धार्थ माधव द्वारा तैयार किया गया है एवं उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया है जिसमें उनका बहुत ही उल्लेखनीय योगदान है इस ऐप के माध्यम से कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्तियों को ट्रैक करने में राज्य को बहुत बड़ी सुविधा होगी।

Share This Article