असम के सीएम हिमत विस्व शर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा उन्हें पत्र लिखकर गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करें तो वह राज्य में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है। दरअसल, मुस्लिम बहुल सामगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान बीजेपी पर गोमांस बांटने का आरोप लगा है। इस उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। हालांकि इस सीट पर पहले लगातार पांच बार कांग्रेस को जीत मिली थी।
बीजेपी की जीत से ज्यादा कांग्रेस की हार
वहीं असम के सीएम से जब कांग्रेस के आरोपों को लेकर जवाब मांगा तो उन्होनें कहा कि सामगुड़ी सीट 25 साल तक कांग्रेस के पास रही। सामगुड़ी जैसे निर्वाचन क्षेत्र में 27,000 मतों के अंतर से हारना कांग्रेस के इतिहास की सबसे बड़ी शर्म की बात है। यह बीजेपी की जीत से ज्यादा कांग्रेस की हार है। सीएम ने कहा कि दुख के बीच रकीबुल हुसैन की एक अच्छी बात कही कि गोमांस खाना गलत है, है न? उन्होनें कहा कि मतदाताओं को गोमांस परोसकर कांग्रेस-बीजेपी का चुनाव जीतना गलत है।
कांग्रेस से किया सवाल
सीएम ने सवाल किया कि मैं जानना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस मतदाताओं को गोमांस की पेशकश करके ही अब तक सामगुड़ी जीत रही थी। वह सामगुड़ी को अच्छी तरह से जानते हैं। क्या इसका मतलब यह है कि गोमांस की पेशकश करके सामगुड़ी जीता जा सकता है? सीएम सरमा ने कहा, मैं रकीबुल हुसैन से कहना चाहता हूं कि गोमांस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होनें खुद कहा है कि यह गलत है। उन्हें मुझे केवल लिखित में देने की जरूरत है कि न तो भाजपा और न ही कांग्रेस को गोमांस के बारे में बोलना चाहिए, बल्कि असम में इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। अगर हम ऐसा करते हैं, तो सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।’