देहरादून पुलिस ने पिछले नौ सालों से फरार हत्या के आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति को प्रॉपर्टी विवाद के चलते मौत के घात उतारा था।
नौ सालों से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की पहचान दीपक पंवार (32) पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी शामली उत्तर प्रदेश, हाल पता दून विहार थाना राजपुर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक आरोपी ने साल 2014 में जाखन निवासी राहुल देवगन और उसके साथी फिरोज निवासी रुड़की को अपने साथी दिगपाल सिरोही उर्फ बॉबी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी विवाद के चलते जानलेवा हमला किया था। जिसमें फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि राहुल किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया था।
जमानत पर बाहर आया था आरोपी
मामले को लेकर राहुल ने तहरीर दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साल 2015 में दीपक जमानत पर बाहर आया था। जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने पूर्व में गैर जमानती वांरट जारी किए थे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन आरोपी लगातार अपनी पहचान बदलकर ठिकाने बदल रहा था। बुधवार को आरोपी दीपक को दून पुलिस ने जाखन के दून विहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।