National : श्री जगद्गुरू कृपालु जी महाराज की बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी का निधन, दो बेटियां की हालत गंभीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

श्री जगद्गुरू कृपालु जी महाराज की बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी का निधन, दो बेटियां की हालत गंभीर

Renu Upreti
2 Min Read
Accident of daughters of Shri Jagadguru Kripalu Ji Maharaj

भक्ति धाम मनगढ़ कुंडा व प्रेम मंदिर वृंदावन के संस्थापक श्री जगद्गुरू कृपालु जी महाराज की बेटियों का दिल्ली जाते समय यमुना एक्सप्रेस पर एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि कार का डंपर से एक्सीडेंट हुआ है। इस घटना में श्री महाराज की बड़ी बेटी सुश्री डाॅ• विशाखा त्रिपाठी का निधन हो गया है और दोनो बेटियां सुश्री डाॅ• श्याम त्रिपाठी और सुश्री डाॅ• कृष्णा त्रिपाठी अति गंभीर हालत में है ।

सिंगापुर जा रही थी तीनों बेटियां

बताया जा रहा है कि तीनों बेटियां सिंगापुर जाने के लिए निकली थी और उन्हें जेवर एयरपोर्ट जाना था कि तभी सुबह के समय यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार डंपर से जा टकराई।

8 लोग घायल हुए हैं

जानकारी के अनुसार थाना दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर 8 किलोमीटर बोर्ड के पास एक कैंटर ने उनकी इनोवा हाय क्रॉस और टोयोटा कैमरी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को कैलाश अस्पताल ले जाया गया। यहां से दिल्ली के अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। यहां विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई है। जबकि श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी की स्थिति गभींर बनी हुई है। वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में इनका इलाज किया जा रहा है।

बेटियां ही संभालती थी मंदिर का कामकाज  

बता दें कि जगद्गुरु कृपालु महाराज प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ में भक्तिधाम और वृंदावन में प्रेम मंदिर के संस्थापक थे। उनके निधन के बाद उनकी बेटियां ही मंदिर का कामकाज संभालती थी।

ट्रस्ट ने शोक संदेश जारी किया

वहीं जगद्गुरु कृपालु महाराज ट्रस्ट ने एक संदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि भक्तिधाम की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी का एक सड़क हादसे में दुभार्ग्यपूर्ण निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार वृंदावन में किया जाएगा।  

Share This Article