Vikasnagar News: सिलेंडर में आग लगने से हुआ हादसा।

Vikasnagar News: विकासनगर में सिलेंडर में आग लगने से हुआ हादसा, पिता और तीन बेटियां झुलसी

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
HADSA विकासनगर में सिलिंडर में आग लगने से हुआ हादसा

Vikasnagar News: देहरादून के विकासनगर से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जमनपुर में स्थित एक घर में सुबह सिलेंडर में आग लग गई। आग बुझाने के दौरान पिता और उनकी तीन बेटियां झुलस गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सिलेंडर में आग लगने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार जाहिद खान निवासी बिलसंडा जमनपुर में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहते थे। मंगलवार सुबह जाहिद की छोटी बेटी मुस्कान (13) और सवालिया (15) किचन में नाश्ता बनाने गई थी। जैसे ही उन्होंने चूल्हे को जलाने के लिए लाइटर का बटन दबाया। अचानक चूल्हे से आग की भयानक लपटें उठने लगी।

किचन में खाना बनाने गई बेटियां झुलसी

आग की लपटों से जाहिद खान की दोनों बेटियां झुलस गई। बेटियों को बचाने के प्रयास में जाहिद भी बुरी तरह से झुलस गए। इस दौरान जाहिद की पत्नी अमाना (40) और जाहिद का बेटा सोहेल (13) घर से बाहर निकल गए। तभी जाहिद की बड़ी बेटी रेहाना (25) ने पिता और दोनों छोटी बहनों को बाथरूम में ले गई और उन पर पानी डाल दिया।

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

जाहिद की बड़ी बेटी ने बचाव के लिए बाथरूम को अंदर से ही बंद कर लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने परिवार के चार सदस्यों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

घर में रखा पूरा सामान जलकर राख

जाहिद और उनकी तीनों बेटियों को उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया था।

इस वजह से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया की जाहिद खान गंभीर रूप से झुलसे हुए थे। लेकिन फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। इसके अलावा उनकी तीनों बेटियां मामूली रूप से झुलसी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया की आग लगने के पीछे सिलिंडर में लीकेज को कारण बताया जा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।