देहरादून: उत्तराखं डमें कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी राज्य में कोरोना के 482 नये मामले सामने आए हैं। मौत का आंकड़ा और डरावना होता जा रहा है। राज्य में आज भी 12 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन पहले ही 11 लोगों की मौत हुई थी। अब तक मौत का कुल आंकड़ा 1185 पहुंच गया है।
राजधानी देहरादून में कोरोना विस्फोट जारी है। हरिद्वार, नैनीताल में भी मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 72 हजार 642 मामले सामने आ चुके हैं। आज जांच के लिए 12024 सैंपल भेजे गए हैं। जबकि 16905 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। राज्य में आज 444 लोग कोरोना से ठीक होकर घर गए। जबकि अब भी 4658 लोगों को विभिन्न कोरोना अस्पतालों में इलाज चल रहा है।