National : Mukhtar Ansari: पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा अब्बास अंसारी? पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mukhtar Ansari: पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा अब्बास अंसारी? पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Mukhtar Ansari: Abbas Ansari will not be able to attend his father's funeral.
Mukhtar Ansari: Abbas Ansari will not be able to attend his father's funeral.

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के ताकतवर गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात बांदा के मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्ततार अंसारी को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आज उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं, मुख्तार अंसारी के अंतिम क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए जेल में बंद बड़े बे अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है।

मुख्तार अंसारी का बेटा अपने पिता के अंतिम संस्कार में जाना चाहता है। इसके लिए उसने एक याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की थी। लेकिन जिस बेंच को उस मामले की सुनवाई करनी थी। वह आज बैठी ही नहीं। इसके बाद मामले को दूसरी पीठ के पास भेज दिया गया। जस्टिस समित गोपाल की बेंच ने यह कहकर मामले पर सुनवाई नहीं की कि वह दूसरी पीठ के पास से आए हुए मामले को नहीं सुनेंगे। अब अब्बास की याचिका हाईकोर्ट में नहीं सुने जाने का बाद परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रूख करने का फैसला किया है।

यूपी की कासगंज जेल में बंद है अब्बास

बता दें कि अब्बास अंसारी इन दिनों यूपी की कासगंज जेल में बंद है। इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद अब्बास अंसारी का पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल हो पाना अब बेहद मुश्किल हो गया है। माना जा रहा है कि अब्बास अंसारी अब शायद ही पिता के जनाजे में शामिल हो सकें, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने में भी समय लगेगा। ऊपर से दोपहर के समय मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Share This Article