Entertainment : Aayush Sharma Car Accident: सलमान खान के बहनोई की कार का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत ड्राइवर ने मारी टक्कर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Aayush Sharma Car Accident: सलमान खान के बहनोई की कार का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत ड्राइवर ने मारी टक्कर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Aayush Sharma Car Accident

Aayush Sharma Car Accident: सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) से जुडी एक खबर सामने आ रह है। मुंबई में अभिनेता आयुष की कार का हादसा हो गया है। हादसे के दौरान अभिनेता अपनी कार में नहीं थे।

सलमान खान के बहनोई की कार का हुआ एक्सीडेंट

खबरों के मुताबिक जब एक्सीडेंट हुआ तब आयुष की कार में केवल उनके ड्राइवर ही मौजूद थे। ये एक्सीडेंट तब हुआ जब उनके ड्राइवर गैस स्टेशन की जा रहे थे। तभी अचानक से नशे में धुत के बाइक चालक ने सामने से आयुष की कार को टक्कर मार दी। अभिनेता के ड्राइवर ठीक है। साथ ही किसी के भी चोटिल होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसके साथ ही ना ही सलमान खान और ना ही आयुष शर्मा ने इस बात कर कोई बयान दिया है।

आयुष फिल्मी करियर

बता दें की आयुष ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘लवरात्रि’ से की थी। साल 2018 में रिलीज़ हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने प्रड्यूस किया था।

Share This Article