Highlight : मिशन 2022 : युवाओं के दिल में जगह बनाने की कोशिश में AAP, कर्नल कोठियाल ने किया संवाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मिशन 2022 : युवाओं के दिल में जगह बनाने की कोशिश में AAP, कर्नल कोठियाल ने किया संवाद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

रामनगर- उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसको लेकर शुक्रवार को आप के वरिष्ठ नेता कर्नल(रिटायर्ड) अजय कोठियाल ने पार्टी द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करते हुए. भारी संख्या में मौजूद युवाओं के सवालों का सरल अंदाज में जवाब देते हुए युवाओं को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम के तहत मौजूद युवाओं ने उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी पलायन शिक्षा स्वास्थ्य व सड़क को लेकर कई सवाल पूछते हुए अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

वहीं कार्यक्रम में मौजूद एक छात्रा ने कर्नल(रिटायर्ड) अजय कोठियाल से उनके कार्यकाल में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भी जानकारी ली। युवाओं के सवालों का सरल अंदाज में जवाब देते हुए कर्नल(रिटायर्ड) अजय कोठियाल ने युवाओं के दिलों में एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तराखंड में यदि युवाओं ने चाहा तो आप की सरकार बहुमत से बनेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी दिल्ली की तर्ज पर एक ठोस रणनीति के तहत विकास किया जाएगा। इस दौरान आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत व दीपक वाली भी मौजूद रहे।

Share This Article