National : दिल्ली में चुनाव के लिए आप ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, अवध ओझा को मिला टिकट, सिसोदिया ने बदली सीट, यहां देखें   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली में चुनाव के लिए आप ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, अवध ओझा को मिला टिकट, सिसोदिया ने बदली सीट, यहां देखें  

Renu Upreti
2 Min Read
AAP released second list of candidates

दिल्ली में अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में कई नेताओं के टिकट काटे गए हैं। मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं राखी बिड़ला मादीपुर से चुनाव लड़ेंगी।

यहां देखें किसे मिला कहां से टिकट

नरेला से दिनेश भारद्वाज

तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू

आदर्श नगर से मकेश गोयल

मुंडका से जसबीर कराला

मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक

रोहिणी से प्रदीप मित्तल

चांदनी चौक से पनरदीप सिंह साहनी

पटेल नगर से परवेश रतन

मादीपुर से राखी बिड़ला

जनकपुरी से प्रवीन कुमार

बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज

पालम से जोगिंदर सोलनकी

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया

देवली से प्रेम कुमार चौहान

त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा

पटपड़गंज से अवध ओझा

कृष्णा नगर से विकास बग्गा

गांधी नगर से नवीन चौधरी

शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी

मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान

जनवरी में हो सकता है तारीखों का ऐलान

बता दें कि दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। जनवरी में चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं हुआ है। वहीं बीजेपी भी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।

Share This Article