हरियाणा चुनाव में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। हालांकि एग्जिट पोल्स ने अनुमान लगाया था कि कांग्रेस जीतेगी लेकिन नतीजों में ऐसा नहीं हुआ। इस बीच सबसे बुरी स्थिति हरियाणा में आम आदमी पार्टी की रही। क्योंकि लगभग सभी सीटों में आप जमानत जब्त वाली स्थिति में नजर आ रही है।
हरियाणा में केवल डेढ़ प्रतिशत वोट मिला
आप पार्टी को हरियाणा में केवल डेढ़ प्रतिशत वोट ही मिलता नजर आ रहा है। हालांकि आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने हरियाणा में जमकर चुनावी रैलियां की। उनकी पत्नी सुनीता ने भी जमकर रोड शो किया। लेकिन इसका असर न के बराबर होता दिखाई दे रहा है।
केजरीवाल की गारंटियों का असर नहीं दिखा
अधिकतक सीटों पर आप के उम्मीदवारों को 1000 से भी कम वोट मिल हैं। ऐसे में साफ नजर आ रही है कि केजरीवाल की गारंटियों का असर यहां नहीं दिखा। हरियाणा की 90 में से 89 सीटों पर आप ने चुनाव लड़ा था लेकिन किसी में भी पार्टी टक्कर नहीं दे पाई। हालांकि इस बार अच्छी बात ये रही कि पार्टी ने नोटा के वोट शेयर को क्रॉस कर लिया है।