जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है। आप पार्टी ने डोडा विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है। पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी उम्मीदवार गजय सिंह राणा को करीब 4,000 वोटों से हराया है।
उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में आती है डोडा सीट
बता दें कि जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। परिसीमन के बाद, डोडा विधानसभा क्षेत्र दो सीटों में बंट गया है, जिसमें एक डोडा और दूसरी डोडा पश्चिम शामिल है। यहां डोडा क्षेत्र मुस्लिम बहुल है, जबकि डोडा पश्चिम हिंदू बहुल सीट है। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने डोडा सीट पर जीत हासिल की थी और इस बार भी पार्टी ने डोडा से गजय सिंह राना को ही टिकट दिया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।