Entertainment : आमिर खान और सूर्या एक साथ करेंगे Ghajini 2 की शूटिंग शुरू, होगा डबल धमाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आमिर खान और सूर्या एक साथ करेंगे Ghajini 2 की शूटिंग शुरू, होगा डबल धमाल

Uma Kothari
3 Min Read
aamir khan suriya to shoot for ghajini 2 simultaneously for hindi and tamil version

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म गजनी (Ghajini 2) शायद ही किसी ने ना देखी हो। फिल्म की स्टोरी से लेकर कास्ट और एक्टिंग तक, हर मामले में फिल्म ने दर्शकों को इंप्रेस किया था। साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ने करीब 100 करोड़ का कलेक्शन किया था।

उस समय फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। ऐसे में अब 16 साल बाद फिल्म के सीक्वल बनने की खबरें सुर्खियों में है। मजेदार बात ये है कि फिल्म का हिंदी और तमिल वर्जन दोनों ही साथ में शूट किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आमिर खान प्रोड्यूसर मधु मंटेना और अल्लू अरविंद से इस बारे में बातचीत कर रहे हैं।

Aamir Khan की फिल्म Ghajini का बनने जा रहा सीक्वल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Aamir Khan ने ये आइडिया प्रोड्यूसर्स को पिच किया। जिसमें पहले स्टोरीबोर्ड को लेकर बात की गई। वहीं अल्लू अरविंद गजनी 2 तमिल में बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में सूर्या मेन लीड में नजर आएंगे। इस बात पर सूर्या ने भी हामी भर दी है।

हाल ही में सूर्या ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहां कि काफी टाइम के बाद अल्लू अरविंद उनके पास सीक्वल का आइडिया लेकर आए थे। एक्टर ने भी इस पर हामी भरी थी। जिसके बाद गजनी 2 की चीजें प्रोसेस में है।

Ghajini 2 का हिंदी और तमिल वर्जन एक साथ होगा शूट

रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स Ghajini 2 के हिंदी और तमिल वर्जन साथ में शूट करने का प्लॉन कर रहे हैं।आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आज कल वो सितारे जमीन पर है कि शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। फिल्म क्रिसमस के मौके पर इसी साल रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। तो वहीं साउथ के एक्टर सूर्या की बात करें तो वो अपनी फिल्म कंगुवा की वजह से चर्चाओं में है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।

Share This Article