Entertainment : आमिर खान की फिल्म में PM Modi का Quote जोड़ा, तब जाकर सेंसर बोर्ड ने दी हरी झड़ी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आमिर खान की फिल्म में PM Modi का Quote जोड़ा, तब जाकर सेंसर बोर्ड ने दी हरी झड़ी

Uma Kothari
3 Min Read
aamir-khan-sitaare-zameen-par-pm-modi Quote

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान(Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फाइनली सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है। लेकिन सेंसर बोर्ड से हरी झड़ी मिलने से पहले मेकर्स को थोड़ी दिक्कतें जरूर हुईं। फिल्म में करीब चार बदलाव किए गए। जिसमें से एक बदलाव में पीएम मोदी का कोट(PM Modi Quote) भी फिल्म में शामिल किया गया है। जिसके बाद इसे सर्टिफिकेट दे दिया गया।

Sitaare Zameen Par को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झड़ी

CBFC ने ‘सितारे जमीन पर को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया है। जिसका मतलब है कि इसे हर उम्र के लोग देख सकते है। 13 साल से कम उम्र के बच्चों को पैरेंट्स गाइडेंस जरूरी है। हालांकि फिल्म को सर्टिफिकेट मिलन से पहले सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव की मांग की थी।

खबरों की माने तो फिल्म से पहला ‘बिजनेस वुमन’ शब्द को ‘बिजनेस पर्सन’ करने को कहा गया था। तो वहीं एक सीन में माइकल जैक्सन’ को ‘लवबर्ड्स’ शब्द से रिप्लेस करने को कहा गया था। साथ ही कमल शब्द वाला एक विजुअल हटाने की भी सलाह दी गई थी। उसमें लोटस शब्द का इस्तेमाल करने को कहा गया था।

आमिर खान की फिल्म में PM Modi का Quote जोड़ा

इसके अलावा इस फिल्म में एक और बदलाव करने को कहा गया था जो अब चर्चा का विषय बन गया है। इस फिल्म से पुराना डिस्क्लेमर हटा कर नया वॉयओवर करके डिस्क्लेमर जोड़ा गया है। इसके अलावा फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर के बाद पीएम मोदी का एक कोट भी डाला गया है। हालांकि वो कौन सा कोट से इस बात का पता नहीं चल पाया है।

आमिर खान की इस फिल्म से कर रहे कमबैक

फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 38 मिनट और 46 सेकंड का है। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई तारे जमीन पर का सीक्वल है। इस फिल्म से आमिर बड़ी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सितारे जमीन पर’ को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है।

Share This Article